Check out here shubh mahurat of daan on Makar Sankranti. On the auspicious occasion of Makar Sankranti, bath (snan), donation (daan), chanting mantra, meditation and other rituals are very important. It is believed that the donation given on this day is returned hundred fold. On this day donating sesame, jaggery, blanket and khichdi have special significance. And if donation/daan is done during this time, then it is even more auspicious and fruitful. Check out here the shubh mahurat of daan during Makar Sankranti. This time the period of Maha Punya kaal is very limited. Th Shubh Mahurat is of only 24 minutes. Watch video to know the exact auspicious time for charity/ Daan on Makar Sankranti.
मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान का बहुत महत्व है। कहते हैं कि इस मौके पर किया गया दान सौ गुना होकर वापस फलीभूत होता है। मकर संक्रान्ति के दिन घी-तिल-कंबल-खिचड़ी दान का खास महत्व है। और अगर दान शुभ मुहूर्त में किया जाऐं तो यह और भी ज्यादा शुभ और फलदायी होता है । लेकिन इस बार महा पुण्यकाल का समय बहुत सीमित है। सिर्फ 24 मिनट ही दान के लिए सर्वश्रेष्ठ है । आइए जानते है मकर संक्राति पर दान के लिए शुभ मुहूर्त कब है ।